सोल्डरिंग और डी-सोल्डरिंग करने से पहले हमे सोल्डरिंग tools के बारे में जानना होगा ।

जैसे :-
 १ सोल्डरिंग आयरन  (Soldering iron ) :-  यह एक लोहे का धातु जो पेन्सिल के आकर जैसा होता हे ।
जब हम किसी कॉम्पोनेंट को निकलना या लगान होतो इस आयरन के बिना मुमकिन नही ।

२ : सोल्डरिंग वायर यह एक अत्यदिक आवश्यक वायर होता है जो किसी भी कॉम्पोनेन्ट को वापस लगाने में उपयोग लिया जाता हैं ।


३ : सोल्डरिंग पेस्ट : यह एक पेस्ट होता जो कॉम्पोनेन्ट को मजबूती के साथ लगाने में उपयोग लिया जाता है ।


 ४ : डिसोल्ड़िंग पंप : यहाँ लगे हुये कंपोनेंट के ऊपर लगी हुई फिक्सिंग को अलग कर के कॉम्पोनेन्ट को PCB से अलग करता है ।




सोल्डरिंग कैसे करते है ।



 यह एक PCB बोर्ड है जिस पर हम अब एक capacitor को  सोल्डरिंग करेगे । 




 जैसा के PCB में 2 सोल्डरिंग होल दिखाई दे रहे है जो के सोल्डिंग से बंद या कवर है । 
इन होल को पहले क्लियर करना होगा । सोल्डरिंग आयरन मशीन को गरम कर ले और PCB पर इस तरह लागए । 


आयरन को तब तक हिट करे पुश करे जब तक होल लूस न हो जाये । 
और पॉइंट नुकीली धातु से उस पर पुश करे । 




PCB में होल करने के बाद अब चालू कैपिसिटर ले । 


अब कैपिसिटर को PCB होल पर बिठायें । 

अब सोल्डरिंग आयरन और सोल्डिंग वायर की मदद से सोल्डिंग करे । 


इस तरह आप एक कैपिसिटर को PCB में फिट कर सकते है ।