विस्तार में BIOS को बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम कहा जाता है। यहाँ एक ROM चिप की तरह सभी मदरबोर्ड पर लगी होती है। यह BIOS चिप मदरबोर्ड को ज़ीरो लेवल से स्टार्ट करने में मदद करती है जैसा के हम पिक्चर में देख सकते बायोस मदरबोर्ड के किस भाग में लगी होती है और किस कम्पनी की बायोस उपयोग में लाई जाती है। 




जैसा के इमेज में देख सकते यह (AMIBIOS ) यह (अमेरिकन मेगाट्रेंड्स IN ) के नाम से भी जाना जाता है

AMI के साथ कई ऐसी कम्पनीया जो बायोस बंनाने का कार्य करती है।

जैसे :-Phoenix.ASUS ,AVT Industrial ,Award  ,AMI  इत्यादि।


बायोस कार्य कैसे करता है।


BIOS कम्प्यूटर से जुड़े हुए हार्डवेयर को BOOT जिसे POST (पावर ऑन सेल्फ टेस्ट  ) करने के आदेश देता साथ ही पुरे हार्डवेयर को कंट्रोल करे भी रखता है।

बायोस कम्प्यूटर में लगे हर पार्ट्स को चेक कर के उसे बूट करने में मदद करता है  अगर बायोस पोस्ट ( पोस्ट) मैं फ़ैल हो जाता है तो कम्प्यूटर में अलग तरह की BEEP सुनाई देती है जो BIOS में आई समस्या को बताती है।


पीसी BIOS के चार मुख्य कार्य

1 POST :- हार्डवेयर परीक्षण और ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करने से पहले कोई त्रुटियाँ मौजूद हैं जानकारी हमारे पोस्ट और बीप कोड पर पाया जा सकता है।

कम्प्यूटर में कोई भी बूटिंग के दौरान अति है तो वो बायोस के POST में कोई खराबी की वजह से आ सकती है।

2 Bootstrap loader :- बूटस्ट्रैप लोडर बायोस के पोस्ट कम्पलीट होने के बाद कॉम्पटर के Operating system को ढूंढता है

और बूट करने के साथ कंट्रोल भी करता है।

3 BIOS DRIVER :- बायोस ड्राइवर एक लौ लेवल ड्राइवर होता जो कम्प्यूटर के बेसिक ऑपरेशन को नियंत्रित करता है।

4 BIOS CMOS SETUP :- बायोस सीमोस सेटअप कम्प्यूटर या बायोस की बेसिक सेटिंग और कंट्रोल्स करने में मदद करता है।

बूट सेटिंग कर कम्प्यूटर बूट स्टेप को कार्यान्वित करता है बायोस सिमोस से बायोस की सिक्युरिटी भी लगा सकते है।



बायोस सीमोस में कैसे इंटर होए।

बहुत पहले से कंप्यूटर में अलग अलग  तरह के बायोस होने से बायोस में इंटर भी

अलग अलग होता है जरुरी नही के सरे कंप्यूटर के बायोस एक जैसे ही ओपन हो।

ज्यादा तर बायोस निम्न key से ओपन होते है।

    F1
    F2
    F10
    DEL
    ESC

 यह सभी key नई कंप्यूटर में उपयोग लाई जाती है। और जब कंप्यूटर बूट होता तो

post पैर ही एक मैसेज दीखता जो बायोस में जाने में मदद करता है।


यह एक AWARD बायोस है जो सेटअप में जाने के लिए DEL बटन का उपयोग करने 

के लिए बता रहा है इसी तरह हम अलग अलग बायोस में देख सकते है।