- ऐसे कैपसिटर जिनमे negative और positive टर्मिनल होते हैं। Polorised Capacitor कहलाते हैं। इन Capacitor को circuit में लगाते समय नेगेटिव व पॉजिटिव का विशेष ध्यान रखना पड़ता हैं। यदि यह उलटे लगा दिए जाए तो यह गरम होकर फट जाते हैं।
polorised Capacitor |
Non-Polorised Capacitor
- ऐसे कैपसिटर जिनमे
negative और positive टर्मिनल नहीं होते हैं।
Non Polorised Capacitor कहलाते
हैं। इन Capacitor चाहे जैसे लगा
सकते है ।
Non polorised Capacitor
कपैसिटर को चैक करने की विधि : Capacitor Checking Methods
यदि किसी कपैसिटर
की continuity चेक करने
पर मीटर की
सुई कोई डिफ्फ्लेक्शन
नहीं देती है
मतलब अधिकतम resistance दिखता
है। तो कपैसिटर
सही भी हो
सकता है और
ओपन भी हो
सकता है।
क्युकी न तो
सही कपैसिटर dc को
pass करता है न
open कपैसिटर।
Step 1 यदि
मीटर से कपैसिटर
की कन्टीन्यूटी चेक
करने पर मीटर
की सुई full deflection show करती है।
मतलब मीटर की
सुई बाये से
दाई ओर शून्य
पर आ जाती
है तो कपैसिटर
short है।
Social Plugin